Apr 6, 2023, 09:50 PM IST

Phone में काम नहीं कर रहा सिम कार्ड? मिनटों में ऐसे दूर होगी समस्या 

Krishna Bajpai

Smartphone में कभी कभी अचानक सिम कार्ड एरर आ जाता है और फोन के नेटवर्क भी चले जाते हैं. 

सिम कार्ड एरर की वजह कैशे प्रॉब्लम भी हो सकती है. ऐसे में आपको फोन का कैशै क्लियर कर लें. 

कई बार सिम लगाने में जल्दबाजी में सिम सिम नहीं फिट होती है, इसलिए अपना सिम ट्रे ठीक से लगाएं.

कई सिम नए फोन को सपोर्ट नहीं करते और कुछ फोन्स अपग्रेडेड सिम कार्ड के बिना कनेक्ट नहीं हो सकते हैं इसलिए पुराने नंबर पर ही नया सिम कार्ड खरीद कर लगाएं.

सिम कार्ड गंदा होने पर भी आपके फोन में एरर आ सकता है और इसलिए सिम निकाल कर उसे अच्छे से साफ करके लगाएं.

कई बार हमारे फोन का सॉफ्टवेयर या नेटवर्क कन्फिगरेशन के चलते सिम कार्ड एरर दिखाई देता है. इसलिए अपने सॉफ्टवेयर को अपडेटेड रखें.