Mar 1, 2025, 10:49 AM IST

फोन जल्दी खराब होने की बड़ी वजह हैं आपकी ये 5 आदतें

Raja Ram

क्या आपका फोन जल्दी खराब हो रहा है? हो सकता है इसकी वजह आपकी कुछ गलत आदतें हों!

फोन की लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं? तो इन गलत आदतों को आज ही बदल लीजिए!

20:80 रूल को नजरअंदाज करना. फोन की बैटरी को 20% से कम और 80% से ज्यादा चार्ज करना बैटरी की लाइफ को जल्दी खत्म कर सकता है.

लंबे समय तक हाई ग्राफिक्स गेम खेलना. ऐसा करने से फोन का तापमान बढ़ता है और ओवरहीटिंग से फोन की परफॉर्मेंस खराब होती है. 

बैटरी 5-10% पर चार्जिंग लगाने से बैटरी पर दबाव बढ़ता है और बैटरी जल्दी खराब हो सकती है. 

फोन में फालतू के ऐप्स इंस्टॉल करने से स्पीड स्लो हो जाती है और स्टोरेज पर असर पड़ता है.

फोन की सफाई न करना. फोन में धूल-मिट्टी जमा होने से स्क्रीन और इंटरनल पार्ट्स खराब हो सकते हैं. 

इन गलत आदतों को छोड़कर आप अपने फोन की लाइफ को लंबे समय तक बढ़ा सकते हैं.