May 4, 2025, 02:40 PM IST

इस तरह के पासवर्ड्स होते हैं 'हैकर्स' की पहली पसंद

Raja Ram

ये वो पासवर्ड हैं जिन्हें हर हैकर सबसे पहले आजमाता है. जानिए कौन से हैं वो पासवर्ड जिनसे आपको तुरंत बचना चाहिए.

123456 या 123456789 जैसे पासवर्ड्स बहुत कॉमन हैं. इनका अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल नहीं. 

‘password’ शब्द को पासवर्ड बनाना उतना ही खतरनाक है जितना दरवाजा खुला छोड़ना. 

कीबोर्ड के सीक्वेंस या एक ही अंक का दोहराव – ये पासवर्ड्स मिनटों में क्रैक हो सकते हैं. 

guest और admin. ये शब्द अक्सर सिस्टम द्वारा पहले से सेट किए जाते हैं. इन्हें बदलना बेहद जरूरी है. 

रिपीटिंग पैटर्न्स जैसे 123123. ऐसे पासवर्ड्स का दोहराव उन्हें अनुमान लगाना आसान बना देता है. 

तो कैसा हो एक मजबूत पासवर्ड? 

जिसमें बड़े और छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स शामिल हों. हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड बनाएं और पर्सनल जानकारी से बचें.