Apr 12, 2023, 04:57 PM IST

Maruti Swift से Nexon और पंच तक, ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार

Krishna Bajpai

Maruti Swift की मार्च में सबसे ज्यादा सेल हुई है.कंपनी ने इसकी 17,559 यूनिट्स बेची हैं. 

Maruti WagonR के 17,305 यूनिट्स और ब्रेजा के मार्च में 16227 यूनिट्स बिके हैं. 

विवादों में रहने वाली बलेनो भी सेल्स में टॉप 4 में रही हैं. इसके 16168 यूनिट्स बिके हैं. 

इसके अलावा टाटा मोटर्स की नेक्सॉन के 14,769 यूनिट्स और पंच के 10894 यूनिट्स बिके हैं. 

मारुति की डिजायर और इको ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. डिजायर के 13,394 और 11,995 यूनिट्स बिके हैं.  

इसके अलावा मारुति के ग्रैंड विटारा के 10045 यूनिट्स बिके हैं. कार टॉप 10 लिस्ट में 10वें नबंर पर रही. 

इस लिस्ट में हुंडई की एक मात्र कार क्रेटा ही रही. मार्च 2023 में क्रेटा के कुल 14026 मॉडल्स बिके हैं.