Apr 6, 2024, 05:13 PM IST

कैसे जानें फर्जी है ऑनलाइन बैंकिंग मैसेज

Anamika Mishra

आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठगी करने वालों ने इसके नए-नए तरीके खोज लिए हैं.

इससे बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में बताया गया है कि आप कैसे फर्जी ऑनलाइन बैंकिंग मैसेज को पहचान सकते हैं. 

ऑनलाइन ठगी करने वाले फिशिंग अटैक के लिए सिरिलिक स्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके URL को ध्यान से देखें और पढ़ें.

ठगी करने वाले सिरिलिक स्क्रिप्ट की मदद से असली बैंक की वेबसाइट का पता लिखकर एक ऐसा लिंक बना सकते हैं जो बिल्कुल असली दिखते हैं.

इन फर्जी लिंक्स पर क्लिक करने यूजर्स ऐसे वेबपेज पर पहुंच जाते हैं जो असली बैंक की वेबसाइट की तरह दिखते हैं.

इस फर्जी पेज पर जैसे ही आप अपना बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालेंगे, आपका सारी जानकारी ठगी करने वालों के पास पहुंच जाएगी.

इस जानकारी का इस्तेमाल करके का यह लोग आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं. यह ठग बैंक के कर्मचारी बनकर आपसे ओटीपी जैसी  जानकारी भी मांग सकते हैं.

अगर आपको किसी अनजान नंबर से टेक्स्ट या किसी बैंक से लिंक आया हो तो उस लिंक में किसी भी तरह की स्पेलिंग मिस्टेक या खास सिंबल पर घ्यान दें.