Jun 20, 2023, 07:26 PM IST

WhatsApp पर आया नया फीचर, स्पैम कॉल्स से मिलेगा छुटकारा, ऐसे करें सेटिंग

DNA WEB DESK

दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर खासा सतर्क रहता है.

यही वजह है कि कंपनी वॉट्सऐप में नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है. जिससे यूजर्स की सुविधा भी बेहतर हो और उनकी सुरक्षा में कोई चूक भी ना हो.

 WhatsApp पर पिछले कुछ समय से स्पैम कॉल्स की बढ़ोतरी हुई है. जालसाज वॉट्सऐप के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं. Meta को इसकी शिकायत लंबे समय से मिल रही थी.

लेकिन मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अब इसका तोड़ निकाल लिया है और एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है. इसका नाम ‘Silence Unknown Callers’ रखा गया है.

इस फीचर के जरिए अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को ऑटोमेटिक साइलेंट किया जा सकेगा. ये फीचर स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट कर दिया गया है.

Silence Unknown Callers अपने फोन में सेट करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. सबसे पहले आपको  WhatsApp ओपन करना होगा.

फिर वॉट्सऐप  के टॉप राइट कॉर्नर में जाकर 3 डॉट कर क्लिक करें. उसके बाद सेटिंग में जाकर प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

यहां स्क्रॉल करके नीचे आएंगे तो Calls का ऑप्शन दिख जाएगा, जिसके साथ  Silence Unknown Caller का विकल्प भी होगा. इस पर क्लिक करेंगे तो टॉगल ऑन हो जाएगा.

इसके बाद आपके वॉट्सऐप पर किसी भी अनजान नंबर से कॉल आएगी तो वह ऑटोमोटिक साइलेंट हो जाएगी