Dec 17, 2024, 02:36 PM IST
क्या आप जानते हैं कुंभ का मतलब
Akanchha Singh
यूपी में साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है.
बता दें कि इस मेले को दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला माना जाता है.
यहां पर लाखों में भक्त खास स्नान के लिए पहुंचते हैं.
वहीं यहां भक्तों के अलावा अखाड़ों के साधु-संत और अघोरी भी स्नान के लिए पहुंचते हैं
यहां केवल देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं.
लेकिन यहां जानें से पहले कुंभ का अर्थ क्या होता है ये तो जान लीजिए.
कुंभ का अर्थ होता है कलश या पवित्र कलश. ये कलश हिंदू पौराणिक कथाओं को दिखाता है.
मतलब समुद्र मंथन के बारे में बताता है. समुद्र में से ही पवित्र कलश यानी अमृत से भरा कलश निकाला गया था
बता दें कि इसी पौराणिक कथा के मुताबिक अमृत से भरे पवित्र कलश में से 1 बूंद प्रयागराज के संगम में जाकर गिरा था.
यही कारण है कि लोग संगम में यानी की कलश में डुबकी लगाते हैं.
श्रद्धालुओं का मानना है कि संगन में डुबकी लगाने से गंगा, यमुना और सरस्वति के संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं.
Next:
भारत में इस जगह से सबसे पहले उगता है सूरज
Click To More..