Jul 25, 2023, 11:48 PM IST

भेड़िये को भी मार सकते हैं ये 10 खतरनाक कुत्ते

Kavita Mishra

दुनिया में कुत्तों की कुछ ऐसी प्रजातियां हैं, जो बेहद खुंखार और खतरनाक होती हैं.

आज हम आपको ऐसे 10 खतरनाक कुत्तों के बारे में बताएंगे, जो इंसान तो छोड़िये, खतरनाक भेड़िये को भी मार सकते हैं.

रोटवीलर - इस नस्ल के कुत्ते दूसरे कुत्तों और अनजान लोगों से नफरत करते हैं. 

पिटबुल - पिटबुल नस्ल के कुत्ते अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं.

जर्मन शेफर्ड - इनको जरा सी भी खतरे की आहट होती है, तो किसी पर भी हमला कर देते हैं.

चाउ-चाउ - चीन में पाए जाने जाने चाउ-चाउ डॉग दिखने में बेहद शांत होते हैं, लेकिन इस नस्ल के कुत्ते बेहद खतरनाक होते हैं.

प्रेसा कैनारियो - अफ्रीका में पाए जाने वाले इस प्रजाति के कुत्तों का वजन इंसान के बराबर होता है. अगर यह किसी पर हमला करते हैं तो उसका बचना बेहद मुश्किल होता है. 

डाबरमैन पिन्स्चर- इनका इस्तेमाल पुलिस विभाग द्वारा किया जाता है. इसे कई देशों ने प्रतिबंधित कर रखा है.

बुलमास्टिफ- ये कुत्ते आक्रामक स्वभाव के होते हैं. 

हस्की -  जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये बेहद आक्रामक हो जाते हैं. 

मालाम्यूट- ये ब्रीड उत्तरी अमेरिका में मिलते हैं. ये भेड़ियों की तरह दिखते हैं.

वोल्फ हाइब्रिड- इस ब्रीड को भेड़िये और कुत्ते के मेल से बनाया गया है. इनपर ज्यादातर देशों में प्रतिबन्ध लगा हुआ है.