Mar 27, 2025, 12:49 PM IST

अप्रैल-मई में है पिकनिक की तैयारी, ये रही फेमस 7 जगहें

Sumit Tiwari

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताने जा रहे है जहां आप अप्रैल-मई में घूमने जा सकते हैं. 

हार्सिली हिल्स, आंध्र प्रदेश में नेचरप्रेमियों के बेहद सुंदर जगह है. यहां आपको बहुत शांति मिलेगी.

शिलांग, चेरापूंजी, मेघालय ये जगह ऊचे पर्वतों से घिरी हुई है. यहां आपको कई गुफाएं देखने को मिलेगी.

पचमढ़ी, मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन हैं. यहां आप फैमली के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं.

पहाड़ों पर घूमने का शौक रखने वाले लोगों के लिए धर्मशाला एक बेहद आकर्षक स्थान हैं.

अप्रैल का महीना ऊटी घूमने के लिए सबसे बढ़िया जगह है. यहां आपकों चाय के बागान भी देखने को मिलेंगे. 

दार्जिलिंग, पहाड़ियों और घाटियों के बीच बसा ये शहर स्वर्ग जैसा है. मर्मियों के दौरान यहां का तापमान 11 से 19 डिग्री सेल्सियस रहता है.