Feb 24, 2024, 09:22 AM IST

सांपों को देखते ही अटैक कर देते हैं ये 5 पक्षी

Kavita Mishra

दुनिया में हजारों प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. जिनका नाम सुनते ही लोग कांप जाते हैं.

इनमें से तो कई ऐसे जहरीले सांप होते हैं, जो अगर दूर से भी फूंक दें तो इंसान की जान चल जाए.

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि धरती पर कुछ ऐसे पक्षी हैं, जो सांपों को देखते ही उनपर अटैक कर देते हैं. 

चलिए आज हम आपको 5 ऐसे पक्षियों के बारे में बताएंगे, जो सांपों के दुश्मन माने जाते हैं. 

ब्राउन स्नेक ईगल- अफ्रीका के कुछ हिस्सों में ब्राउन स्नेक ईगल शिकारी पक्षी पाया जाता है. ये पक्षी जब एक बार सांप को पकड़ लेते हैं, तो वे उसे पूरा निगल लेते हैं. 

बड़े सींग वाला उल्लू- अमेरिका भी ही बड़े सींग वाला उल्लू पाया जाता है, इसे बाघ उल्‍लू के नाम से भी जाना जाता है. यह भी सांपों पर अटैक करते हैं. 

लॉफ‍िंग फॉल्‍कन- अमेर‍िका में पाए जाने वाले ये पक्षी पलभर में ही सांप को खत्म कर देते हैं. 

सेक्रेटरी बर्ड- सेक्रेटरी बर्ड पक्षी खासकर अफ्रीका में पाए जाते हैं. ये अपने शरीर के वजन के लगभग 5 गुना बल के साथ सांपों पर अटैक करते हैं. 

ग्रेट ब्लू हेरोन- ग्रेट ब्लू हेरोन उत्तरी अमेरिका कैरेबियन और गैलापागोस द्वीप समूह में पाया जाते हैं. मछली खाने वाला ये पक्षी सांपों को भी निगल जाता है.