Jan 15, 2024, 05:25 PM IST

इंसान को कितनी तेज दौड़ा सकता है किंग कोबरा 

Kavita Mishra

किंग कोबरा का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 

किंग कोबरा सांपों की प्रजाति में सबसे खतरनाक सांप होते हैं. 

आज हम आपको बताएंगे कि किंग कोबरा इंसान को कितनी तेज दौड़ा सकता है?

किंग कोबरा अन्य सांपों की तुलना में काफी लंबा जीते हैं. उनकी उम्र करीब 20 साल होती है.

वे बहुत लंबे समय तक भूखे रह सकते हैं और उन्हें पानी की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती है.

किंग कोबरा को दुनिया का सबसे तेज भागने वाले सांपों में से एक माना जाता है. 

इसकी भागने की रफ्तार 3.33 मीटर प्रति सेंकेड की रफ्तार से भागता है. 

फुर्तीले और तेज भागने के बावजूद किंग कोबरा दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले सांप नहीं होते हैं.

दुनिया में सांप की कुछ प्रजातियां उससे भी तेज दौड़ती हैं.