Feb 19, 2024, 03:05 PM IST

ये हैं पृथ्वी की 5 सबसे महंगी चीज़ें, देखें लिस्ट

Kavita Mishra

दुनिया की कई ऐसी चीज़ें हैं, जिनको खरीदने के बारे में हर कोई सोच ही नहीं सकता है. 

इस दुनिया में कई चीज़ों की कीमत बहुत ही ज्यादा है. 

क्या आपने कभी यह बात सोची है कि दुनिया की सबसे महंगी चीज़ें कौनसी हैं. 

चलिए आज हम आपको पृथ्वी की 5 सबसे महंगी चीजों के बारे में बताएंगे. 

दुनिया की सबसेे मंहगी चीज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन है. जिसकी कीमत 50 अरब डॉलर यानी 12 लाख करोड़ रुपए है. आईएसएस को अफ्रीकी देश नामीबिया के करीब 265 मील ऊपर स्थित किया गया है. 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक लग्जरी यॉट आता है. जिसका नाम हिस्ट्री सुप्रीम यॉट है. इस यॉट की कीमत लगभग 40 हजार करोड़ रुपए है. 

हबल स्‍पेस टेलीस्‍कोप को 1990 में पहली बार स्‍थापित किया गया था. यह टेलीस्‍कोप करीब 25 फीट लंबा है. ग्‍लोबल मार्केट में इसकी कीमत करीब 16.5 हजार करोड़ रुपये आंकी जाती है.

चौथे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सवारी एयर फोर्स वन का नाम आता है. इसे करीब 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से उड़ाया जा सकता है. इसमें ऑफिस, हॉस्पिटल सहित तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. इसकी कीमत करीब 5,346 करोड़ रुपये बताई जाती है.

 पांचवे नंबर पर इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ का शाही मुकुट का स्थान आता है. जिसमें भारत से निकला कोहिनूर का हीरा जड़ा हुआ है.