Jan 1, 2024, 11:22 PM IST

कितनी है पृथ्वी की उम्र, जानें जवाब 

Kavita Mishra

पृथ्वी को लेकर हम सबके मन में कई तरह के सवाल आते हैं. 

कुछ ऐसे सवाल होते हैं, जिनके जवाब तुंरत मिल जाते हैं तो वहीं कुछ सवाल ऐसे भी हैं, जिनके जवाब अभी तक कोई नहीं दे पाया है. 

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी की उम्र कितनी है? चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं. 

हाउ स्टफ वर्क्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार धरती की असल उम्र का पता कई सदियों से लोग लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

कुछ थ्योरी के अनुसार, धरती की उम्र 450 करोड़ साल है, जिसमें 5 करोड़ साल ऊपर-नीचे माना जाता है.

ग्रीक दर्शनशास्त्री अरस्तू अंदाजा लगाया था कि समय का ना ही आदि है और ना ही अंत. ऐसे में उन्होंने धरती को अंसख्य साल का बताया था.

 मध्य काल में ईसाइयों ने बाइबल में धरती की उम्र को खोजने की कोशिश की. उस समय पृथ्वी की उम्र 5 हजार साल से लेकर 7 हजार साल तक बताई गई थी. 

 20वीं सदी के शुरुआती वक्त से लगाया जाना शुरू किया गया जब रेडियोमेट्रिक डेटिंग की शुरुआत हुई.

साल 1953 में क्लेयर पैटर्सन ने आसमान से सदियों पहले गिरे उल्कापिंडों की जांच की. जिससे उन्होंने अंदाजा लगाया कि धरती की उम्र 450 करोड़ साल है.