Mar 31, 2025, 01:47 PM IST

जहर के मामले में किंग कोबरा के भी बाप हैं ये 5 जानवर

Anamika Mishra

जहरीले जानवरों के मामले में हमने किंग कोबरा का नाम तो सुना ही होगा. 

लेकिन आज हम आपको किंग कोबरा से भी ज्यादा जहरीले जानवरों के बारे में बताएंगे.

इंनलैंड एक बेहद जहरीला सांप है. दुनिया में इसकी गिनती सबसे जहरीले सांपों में होती है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो इस सांप के काटने से व्यक्ति की तुरंत मौत हो सकती है. 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिडनी फनल वेब स्पाइडर आती है. यह मकड़ी दुनिया की विषैली प्रजातियों में से एक जिसके जहर की कोई दवाई नहीं है. 

गिला मॉन्स्टर एक ऐसी छिपकली है जिसके काटने से मौत तो नहीं होती, लेकिन असहनीय दर्द होता है.

प्लेटीपस एक बेहद खतरनाक जहरीला जानवर होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो उसकी एड़ियों में जहर होता है.

जेलीफिश काफी जहरीली मानी जाती है. इसके छूने मात्र से व्यक्ति के शरीर में जहर फैल जाता है और अंग काम करना बंद कर देते हैं.