Mar 26, 2024, 10:26 PM IST

ये हैं दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांप, काट लें तो नहीं बचती जान

Kavita Mishra

दुनिया में कई प्रजाति के सांप पाए जाते हैं, जिनमें से कई बहुत जहरीले होते हैं. 

 एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सांपों की ऐसी 69 प्रजातियां पाई जाती हैं, जो बेहद खतरनाक होती हैं.  

इन सांपों में कुछ तो इतने जहरीले होते हैं कि अगर किसी इंसान को दूर से भी फूंक दें तो उसकी जान चली जाएगी.  

आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांपों के बारे में बताएंगे, जिनके काटने पर इंसानों का बचना मुश्किल हो जाता है. 

 इनलैंड ताइपन-  ये सांप क्वीन्सलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के फ्लडप्लेन इलाकों में सबसे ज्यादा पाया जाता है. ये सांप एक बार काटने पर 44-110 मिलिग्राम जहर निकालता है. दावा किया जाता है कि इसके काटने के 45 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो सकती है. 

कोस्टल ताइपन- कोस्टल ताइपन, सबसे जहरीले सांपो की प्रजाती में शामिल है. यह दूसरा सबसे ज्यादा जहरीला सांप है. इस सांप के कई बार काटने के बाद पता चलता है. 

किंग कोबरा- किंग कोबरा के बारे में बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि वे दूसरे जानवरों को खाते ही हैं. वे दूसरे किंग कोबरा को भी खा जाते हैं. किंग कोबरा अन्य सांपों की तुलना में काफी लंबा जीते हैं. उनकी उम्र करीब 20 साल होती है.

बैंडेड करैत- यह सांप भारत, बांग्लादेश एवं दक्षिणपूर्व एशिया में पाया जाता है. यह अन्य सांपों को खाकर अपना पेट भरता है. इसकी लंबाई 9 फीट तक हो सकती है.  

वाइपर स्नेक - वाइपर स्नेक को उसके खतरनाक जहर के लिए जाना जाता है. ये बहुत आक्रामक में होते हैं और एकदम से अटैक करता है.