May 16, 2024, 05:18 PM IST

ये हैं दुनिया की 7 सबसे पावरफुल आर्मी, जानें भारत कौन से नंबर पर

Utkarsha Srivastava

दुनिया की 10 सबसे ताकतवर आर्मी की लिस्ट में पहला नंबर यूएस आर्मी का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आर्मी के पास 10.05 लाख जवान, 4400 क्रू वाले एयरक्राफ्ट, 6100 टैंक्स, 1365 रॉकेट प्रोजेक्टर्स समेत कई पावरफुल हथियार हैं.

दूसरे नंबर पर रूस की थल सेना है, जिसे रूसी ग्राउंड फोर्स भी कहते हैं. इसके पास 2.80 लाख एक्टिव ड्यूटी वाले जवान हैं, 13 हजार टैंक्स, 27 हजार से ज्यादा बख्तरबंद वाहन, 6540 सेल्फ प्रोपेल्ड तोपें, 4465 खींचने वाले तोपें और 3860 रॉकेट लॉन्चर्स भी हैं.

लिस्ट में तीसरा स्थान चीन की सेना का है, जिसे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) कहा जाता है. इस आर्मी के पास 20.35 लाख से ज्यादा सैनिक, रिजर्व में 5.10 लाख सैनिक, 3205 टैंक्स, 35 हजार बख्तरबंद वाहन, 970 से सेल्फ प्रोपेल्ड और 1234 खींचने वाली तोपें और 2250 रॉकेट प्रोजेक्टर्स हैं.

इस लिस्ट में चौथा नंबर भारत का है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक 72 साल पहले स्थापित की गई इस आर्मी में 12.37 लाख एक्टिव जवान, रिजर्व में 9.60 लाख जवान, 296 एयरक्राफ्ट्स, 4730 टैंक्स, 10 हजार से ज्यादा बख्तरबंद गाड़ियां, 100 सेल्फ प्रोपेल्ड और 4040 खींचकर ले जाने वाले तोपें, 374 रॉकेट लॉन्चर्स हैं.

पांचवें नंबर पर जापान की सेना है, जिसके पास 2.47 लाख सक्रिय और रिजर्व में 56 हजार जवान, 1004 टैंक्स, 5500 से ज्यादा बख्तरबंद वाहन, 214 सेल्फ प्रोपेल्ड और 480 खींचने वाली तोपें, 99 रॉकेट प्रोजेक्टर्स हैं.  

दक्षिण कोरिया की रिपब्लिक ऑफ कोरिया आर्मी (RKA) के पास 4.20 लाख एक्टिव जवान, 2130 मुख्य युद्धक टैंक्स, 14,100 बख्तरबंद युद्धक वाहन, 3040 सेल्फ प्रोपेल्ड तोपें, 270 मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर्स हैं, 60 गाइडेड मिसाइल सिस्टम हैं.

सातवें नंबर पर फ्रांस की सेना, फ्रेंच आर्म्ड फोर्सेस (French Armed Forces) है. इसके पास 2.08 लाख सक्रिय और 35 हजार रिजर्व जवान, 406 टैंक्स हैं, 13 रॉकेट प्रोजेक्टर्स, 6420 बख्तरबंद वाहन है, 109 सेल्फ प्रोपेल्ड और 12 खींचने वाली तोपें हैं. (All Photos- ANI Twitter)