Mar 12, 2025, 02:23 PM IST

दुनिया का वो अनोखा देश, जहां कब्रिस्तान भी है टूरिस्ट प्लेस

Raja Ram

क्या कोई ऐसी जगह हो सकती है जहां लोग कब्रिस्तान में घूमने जाते हों? यकीन करना मुश्किल है, लेकिन ऐसा एक देश वाकई मौजूद है!

इस देश में कब्रिस्तान सिर्फ दफनाने की जगह नहीं, बल्कि एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं.

यहां की कब्रें सामान्य कब्रों से बिल्कुल अलग हैं. वे इतिहास, कला और संस्कृति का अनूठा संगम प्रस्तुत करती हैं.

हर कब्र पर रंग-बिरंगे पत्थर लगे होते हैं और उस व्यक्ति की पूरी कहानी चित्रों के माध्यम से बयान की जाती है.

यहां आने वाले पर्यटक इन कब्रों को देखकर मृतकों की ज़िंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें जान सकते हैं.

ये अनोखे कब्रिस्तान रोमानिया में स्थित हैं, जहां 'Merry Cemetery' सबसे प्रसिद्ध है.

इसके अलावा Bellu Cemetery और Jewish Cemetery भी घूमने लायक जगहों में शामिल हैं.

अगर आप इतिहास, कला और अनोखे पर्यटन स्थलों के शौकीन हैं, तो रोमानिया के इन कब्रिस्तानों की यात्रा जरूर करें.