Mar 27, 2025, 01:40 PM IST
ये है पाकिस्तान का अंबानी
Sumit Tiwari
भारत के अमीरों की सूची में बिजनेसमैन अंबानी का नाम सबसे ऊपर आता है.
लेकिन क्या आप जानते है कि पाकिस्तान का अंबानी कौन हैं और इनके पास कितना पैसा हैं.
मियां मोहम्मद मंशा (Mian Muhammad Mansha) पाकिस्तान के अमीरों में टॉप पर हैं.
ये मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और टाटा ग्रुप को दौलत के मामले में भले ही ये टक्कर नहीं देते.
लेकिन ये पाकिस्तान के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं. पहले नंबर पर शाहित खान का नाम आता है.
साल 1941 में मियां मोहम्मद मंशा का जन्म भारत में हुआ था. विभाजन के समय उनका परिवार पाकिस्तान में जा बसा.
जैसे मुकेश अंबानी दान, धर्म और पुण्य करते रहते हैं. वैसे ही मोहम्मद मंशा भी दान, पुण्य खूब करते हैं.
मोहम्मद मंशा के पास जगुआर, पार्श, रेंज रोवर, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां हैं.
Next:
FBI या CIA अमेरिका की कौन सी खुफिया एजेंसी है ज्यादा ताकतवर?
Click To More..