Apr 8, 2025, 12:16 AM IST

भारतीय क्रिकेटर का बेटा, जो अब बन गया है 'बेटी'

Kuldeep Panwar

क्रिकेट फैंस संजय बांगड़ को बखूबी जानते हैं. कभी टीम इंडिया का यह भरोसेमंद ऑलराउंडर कुछ समय पहले तक उसका बैटिंग कोच भी था. 

IPL में भी कई टीमों के कोच रह चुके रेलवे रणजी टीम के पूर्व प्लेयर संजय बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले थे.

संजय अब नए कारण से चर्चा में हैं. बांगड़ के जिस बेटे से टीम इंडिया के लिए खेलने की उम्मीद हो रही थी. वो जेंडर चेंज कराकर लड़की बन गए हैं.

संजय बांगड़ का बेटा आर्यन, अब अनाया बांगड़ के नाम से जाना जाता है. जेंडर चेंज ऑपरेशन कराने के बाद वह पहली बार भारत लौटा है.

आर्यन क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने मुंबई के घाटकोपर के रामनिरंजन झुनझुनवाला कॉमर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी.

ग्रेजुएशन करने के बाद आर्यन आगे की पढ़ाई के लिए ब्रिटेन चले गए, जहां उन्होंने अपना जेंडर चेंज करा लिया और लड़के से लड़की बन गए.

आर्यन हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी की मदद से अब अनाया बांगड़ बन गए हैं. इस थेरेपी को लेने की शुरुआत उन्होंने साल 2023 में की थी. 

अनाया बांगड़ ने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी की मदद से जेंडर चेंज कराने की खबर उन्होंने अपने जानने वालों को सोशल मीडिया पर दी थी. 

अनाया ने एक इमोशनल वीडियो के जरिये लड़की बनने की जर्नी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने खुद को ट्रांसजेंडर वुमन के तौर पर पेश किया था.

अनाया बांगड़ ने लड़के से लड़की बनने के बाद भी क्रिकेट के पैशन को नहीं छोड़ा है. वो ब्रिटेन में अब भी अच्छे स्तर की क्रिकेट खेल रही है.