Oct 4, 2024, 11:27 AM IST

खड़े होकर सोता है ये जानवर, 24 घंटे में लेता है सिर्फ 30 मिनट की नींद

Nitin Sharma

जब भी हमें थकान हो जाती हैं हम बैठ या सो जाते हैं. मनुष्य से लेकर जानवर तक भी ऐसा ही करते हैं.

मनुष्यों के अलावा पशु पक्षी या जानवर सभी रिलेक्स होने के लिए नींद लेते हैं. इससे बॉडी फिर से कामकाज के लिए चार्ज होती है. 

लेकिन घोड़ा एक ऐसा जानवर है भी जो घंटों तक सोना तो दूर बैठता या लेटता तक नहीं हैं. 

घोड़ा ताकत का पावरहाउस माना जाता है. घोड़ा बैठता या लेटता नहीं है. 

घोड़ा खड़े खड़े ही अपनी थकान उतार लेता है. बैठने से उसकी गर्दन पर बोझ पड़ता है. सांस लेना मुश्किल हो जाता है. घोड़े को बहुत ज्यादा कष्ट होता है. 

यही वजह है कि घोड़ा कभी भी जमीन पर बैठता या लेटता नहीं है. वह खड़े खड़े आराम करता है. 

वहीं घोड़ा ही एक ऐसा जानवर जो सिर्फ 30 मिनट की गहरी नींद लेता है. बाकि साढ़े 23 घंटों में कुछ मिनटों झपकी लेता है.