Jan 9, 2025, 09:15 PM IST

बिना सिर के भी जिंदा रह सकते हैं ये 5 जानवर

Anamika Mishra

हर जीव में कोई न कोई अनोखी खासियत होती है. 

आज हम आपको 5 ऐसे जीवों के बारे में बताएंगे जो बिना सिर के जिंदा रह सकते हैं. 

मक्खियां, विशेष रूप से कुछ प्रजातियां, अपने तंत्रिका तंत्र की सरल संरचना के कारण अपना सिर खोने के बाद भी जिंदा रहती हैं. 

मेल मंटिस अपना सिर खोने के बाद भी संभोग प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं क्योंकि उनका निचला शरीर पूर्व-प्रोग्राम किए गए तंत्रिका आदेशों पर काम करता है. 

मेंढक अपने सिर को खोने के बाद घंटों या दिनों तक भी चलना जारी रख सकते हैं क्योंकि उनकी रीढ़ की हड्डी उनके मूवमेंट को कंट्रोल करती है. 

सिर काट दिए गए सांप अपनी मांसपेशियों और नुकीले दांतों में तंत्रिका गतिविधि के कारण कई घंटों तक हमला कर सकते हैं और जहर इंजेक्ट कर सकते हैं.

कॉकरोच बिना सिर के एक हफ्ते तक जीवित रह सकते हैं क्योंकि उनकी सांस को शरीर के छोटे खुले एरिया से नियंत्रित किया जाता है, न कि उनके सिर से.