Oct 20, 2023, 09:38 AM IST

महाभारत का वह योद्धा जिससे डर गए थे भगवान कृष्ण

DNA WEB DESK

महाभारत की कथा में सबसे बलवान चरित्र लोग भीम को कहते हैं.

यह सच नहीं है.

भीम और हिडिंबा के पुत्र घटोत्कच के पुत्र थे बर्बरीक.वह घटोत्कच से भी बलवान था.

वह महज दो तीरों से पूरे महाभारत के योद्धाओं को मार सकता था. 

उसके गुरु ने उसे सीख दी थी कि युद्ध में हमेशा कमजोर पक्ष का साथ देना.

महाभारत के जंग में कौरव कमजोर पड़ने लगे थे और पांडव मजबूत.

बर्बरीक अपने दादा का साथ छोड़कर कौरवों की ओर से लड़ने के लिए आगे बढ़ रहा था तभी भगवान कृष्ण को भनक लगी. 

बर्बरीक ने कहा था कि वह तीन बाणों से सारा युद्ध खत्म कर सकता है. भगवान कृष्ण ने उससे कहा कि इसकी परीक्षा दो.

कृष्ण ने कहा कि अगर इस वृक्ष के सारे पत्तों को एक तीर से छेद दो तो मान जाऊंगा कि तुम्हारी बात सच है. 

बर्बरीक ने उसे सच साबित कर दिखाया. भगवान कृष्ण ने एक पत्ता अपने पैर के नीचे दबा लिया था.

बर्बरीक ने कहा कि भगवान पैर हटा लीजिए, मैंने पत्तों को छेदने का संकल्प लिया है, आपके पैर को नहीं. भगवान उसकी शक्ति से डर गए.

भगवान कृष्ण ने भेष बदलकर अगले दिन बर्बरीक का सिर ही मांग लिया. वह दानवीर था और अपना शीश ही दे बैठा. 

उन्होंने कहा कि जाओ अब तुम्हारी पूजा खाटू श्याम के तौर पर मेरी ही तरह होगी.