Mar 22, 2024, 05:20 PM IST

कौन हैं भूटान के राजा, जो 7 साल की लड़की को दे बैठे थे दिल

Kavita Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक ने प्रधानमंत्री को वहां के सर्वोच्च 'ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो' अवॉर्ड से सम्मानित किया. 

आज हम आपको भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक की प्रेम कहानी बताएंगे, जिन्हें 17 साल की उम्र में 7 साल की लड़की से प्रेम हो गया था. 

जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक 2008 में अपने पिता के मौत के बाद राजा बने थे. वह दुनिया के सबसे कम उम्र में राजा बन वाले व्यक्ति बने थे. 

 tatlerasia.com के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिग्मे वांगचुक ने पहली बार थिंपू में एक पिकनिक के दौरान वांगचुक की पेमा से मुलाकात हुई थी. 

 17 साल की उम्र में वह 7 साल की पेमा देखते ही दिल हार बैठे थे. राजकुमार वांगचुक ने उसी समय पेमा से शादी का प्रस्ताव रखा था. 

उन्होंने पेमा से वादा किया कि वह जब बड़ी हो जाएंगी तो उनसे शादी करेंगे. जिसके बाद राजा खेसर ने 21 साल की जेत्सुन पेमा से शादी की.

इस शाही जोड़े ने बौद्ध रीति-रिवाजों से शादी की थी. इनकी शादी में  करीब 300 मेहमान शामिल हुए थे. 

राजा जिग्मे खेसर और रानी जेत्सुन का पहला बच्चा 2016 में पैदा हुआ. उनके बच्चे का नाम प्रिंस जिग्मे नामग्याल वांगचुक है. 

उनके दूसरे बच्चे का जन्म 2020 में हुआ और 2023 में उन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम सोनम यांगदेन है.