Feb 6, 2025, 07:15 PM IST

Video: ऊंटों के मेले में विदेशी जोड़े के सात फेरे

Kuldeep Panwar

राजस्थान में पशुओं की भी इंसानों जितनी ही अहमियत है. इस कारण वहां पुष्कर का पशु मेला, बीकानेर का ऊंट मेला जैसे आयोजन होते हैं.

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा हर साल आयोजित होने वाला यह महोत्सव करीब 2 दिन तक चलता है, जिसमें ऊंटों की दौड़ आदि होती है. 

मशहूर बीकानेर ऊंट महोत्सव 2025 सोशल मीडिया पर छा गया है. कारण है वहां एक विदेशी जोड़े ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी की है.

स्कॉटलैंड निवासी जैक्सन हिंगिस और रोइसिन ने Bikaner Camel Festival में शादी की है, जो पूरी तरह भारतीय परंपराओं से की गई है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के वीडियो में स्कॉटिश कपल अग्नि के सात फेरे लेने से लेकर सभी संस्कार पूरा करता दिख रहा है.

Instagram पर @rajwadi_rudra_16 द्वारा अपलोड वीडियो में दूल्हा जैक्सन ऊंट पर हल्की गुलाबी शेरवानी और साफा पहनकर हाथ में तलवार लेकर शादी के लिए आता दिखत है. 

विवाह मंडप में दुल्हन रोइसिन भी पारंपरिक नीले रंग की राजस्थानी घाघरा चोली और सुनहरे आभूषण पहनकर उसके इंतजार में दिखती है.

दूल्हे जैक्सन और दुल्हन रोइसिन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी की रस्में निभाईं. इस दौरान बाराती बने लोग खूब मस्ती करते दिखे.

दोनों की शादी पुजारी ने परंपरागत मंत्रों के साथ पूरी कराई है. दूल्हे के तिलक से लेकर कन्यादान तक के संस्कार भी इस दौरान पूरे कराए गए.

दुल्हन रोइसिन की बहनें बनकर उनकी सहेलियों ने दूल्हे का जूता चुराने की पारंपरिक रस्म भी पूरी की और उनसे बदले में साली का नेग भी लिया.

सोशल मीडिया पर कपल की शादी का वीडियो वायरल होने पर लोग उन्हें बधाई भी देते दिखाई दिए हैं. इस वीडियो पर खूब कमेंट्स आए हैं.