Nov 14, 2023, 11:23 PM IST

आर्मी की नौकरी छोड़ ट्रक चलाने लगी ये महिला 

Kavita Mishra

दुनिया में ऐसे कई काम हैं, जो पुरषों के लिए सूटेबल माने जाते हैं. जैसे कि बिजली मिस्त्री या फिर ट्रक ड्राइवर का काम.

अब तो महिलाएं भी ऐसी नौकरियां करती नजर आ रही हैं, वो बिजली में आई खराबी को ठीक करने का भी काम कर रही हैं और ट्रक भी चला रही हैं.

आज हम आपको ऐसी ही महिला की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आर्मी की नौकरी छोड़ ट्रक चलाने लगी.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, निकोल पहले आर्मी में थीं और उन्होंने आर्मी छोड़कर ट्रक चलाने को अपने करियर के रूप में चुना है. वह ब्रिटेन की रहने वाली हैं. 

 29 वर्षीय निकोल ने महज 16 साल की उम्र में ही आर्मी ज्वाइन कर लिया था, जहां उन्होंने करीब 7 साल तक एक सैनिक के रूप में देश सेवा की. 

उसके बाद उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला किया और ट्रक चलाना शुरू कर दिया. पहले तो उसने दूसरे लोगों के ट्रक को चलाया. लेकिन अब उसने खुद का ट्रक खरीद लिया है.

 इसके लिए उसने ओनलीफैंस की कमाई का सहारा लिया. निकोल के मुताबिक़, ये तय है कि वो हमेशा ओनलीफैंस पर एक्टिव नहीं रहेगी. लेकिन जब तक है, उसे इस बात का कोई अफ़सोस नहीं है.

वो कहती हैं कि ये काम वो हमेशा के लिए नहीं करना चाहतीं, बल्कि उनका मन खुद की ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाने का है और इसके लिए वो पैसे जुटा रही हैं. 

इस काम में उनका बॉयफ्रेंड बेन भी उनका साथ दे रहा है, जो खुद भी एक ट्रक ड्राइवर है.