Dec 23, 2024, 08:51 PM IST

रईसों की पार्टी के काले राज़, बहुत काली है ये रंगीन लगने वाली दुनिया

Smita Mugdha

'सीक्रेट वर्ल्ड' की सच्चाई को अपनी किताब 'वेरी इम्पॉर्टेंट पीपल' में दुनिया भर के रईसों की पार्टी का सच लिखा गया है. 

इस किताब में दुनिया के रईसों की होने वाली महंगी और आलीशान पार्टियों के पीछे के काले सच को बयान किया गया है.

हाई-प्रोफाइल पार्टियों में 16 से 25 साल की युवा, पतली और कम से कम 5 फुट 9 इंच लंबी लड़कियों की डिमांड होती है.

ये लड़कियां पार्टी में आने वाले अमीर मेहमानों के मनोरंजन और इन महफिलों को ग्लैमरस बनाने के लिए बुलाई जाती हैं. 

किताब के मुताबिक ये पार्टियां पूरी तरह से गोपनीय होती हैं और इसकी तस्वीरें वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होती है. 

ऐशली की लिखी इस किताब के मुताबिक, कई बार इन पार्टियों का ड्रेस कोड न्यूड होता है और लोग बिना कपड़ों में रहते हैं. 

इन पार्टियों में एलजीबीटीक्यू समुदाय से आने वाले लोगों के लिए भी पार्टनर का इंतजाम किया जाता है. 

ज्यादातर पार्टियों में शैंपेन और महंगी शराब के साथ दुनिया भर के प्रतिबंधित ड्रग्स और गांजा भी मिलता है. 

इन पार्टियों में जुआ खेलने से लेकर महंगी बिजनेस डील साइन करने और कभी-कभी तो आपराधिक काम भी होते हैं.