Jul 18, 2023, 03:43 PM IST

Delhi Flood से लाल किले को कितना नुकसान हुआ है?

Kuldeep Panwar

Delhi Flood के दौरान यमुना नदी का पानी कई इलाकों में घुस गया था.

इस बाढ़ में लाल किला और उसके आसपास की कई ऐतिहासिक इमारतें भी डूब गई थीं.

पानी भरे रहने के कारण इन ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

ASI निदेशक वसंत स्वर्णकार ने कहा कि लाल किले पर पानी का ज्यादा असर होने के आसार नहीं हैं.

लाल किले का निर्माण पानी में भी टिके रहने की तकनीक से हुआ था. सही बात जांच में पता चलेगी.

लाल किले के अलावा सलीमगढ़ किले और मंकी ब्रिज की दीवारें भी 2-2 फीट पानी में डूबी रही थीं.

स्वर्णकार के मुताबिक, पानी से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कीचड़ और गाद से क्या और कितना नुकसान हुआ है, उसकी जांच करेंगे.

वजीराबाद इलाके में भी ASI संरक्षित पुराना पुल व मकबरा भी पानी में डूबा है. वहां भी जांच होगी.

ISBT कश्मीरी गेट के सामने बनी कुदसिया मस्जिद में भी पानी उतरने पर ही नुकसान पता चलेगा.

कुतुबमीनार कैंपस में भारी बारिश के कारण एक दीवार टूट गई है, जबकि एक फेंसिंग भी टूटी है.

स्वर्णकार ने कहा कि स्मारक हमेशा पहले जैसी स्थिति में नहीं रहते, इसलिए पानी का असर उन पर हो जाता है.