Apr 25, 2025, 12:25 PM IST

कुत्तों के बारे में जानिए कुछ अनोखी बातें

Raja Ram

क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में लगभग 400 अलग-अलग कुत्तों की नस्लें पाई जाती हैं?

कुत्तों का पालतू बनने का इतिहास लगभग 35,000 साल पुराना है.

क्या आप जानते हैं, कुत्तों की नाक इंसान से कहीं ज्यादा शक्तिशाली होती है? उनकी सूंघने की क्षमता 10,000 से लेकर 1,00,000 गुना तक बेहतर होती है.

कुत्ते मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार के आहार पर जीवित रह सकते हैं. यह दिखाता है कि वे एक सर्वाहारी प्राणी हैं.

क्या आपने कभी गौर किया है कि कुत्ते अपनी पूंछ को असममित तरीके से हिलाते हैं?

जब कुत्ता अपनी पूंछ दाहिने तरफ हिलाता है, तो इसका मतलब होता है कि वह खुश है.

लेकिन जब वह अपनी पूंछ बाईं तरफ हिलाता है, तो यह तनाव या चिंता को दर्शाता है.

कुत्तों की उम्र का निर्धारण उनकी नस्ल पर निर्भर करता है. बड़ी नस्लों का जीवनकाल छोटे कुत्तों के मुकाबले कम होता है.