Apr 25, 2025, 11:54 AM IST

दुनिया का वो देश जहां सूरज सिर्फ 40 मिनट के लिए डूबता है

Raja Ram

आइये जानें इस अनोखी खगोलीय घटना के बारे में.

यह देश नॉर्वे है, जो यूरोप के उत्तरी हिस्से में स्थित है. नॉर्वे का एक विशेष हिस्सा आर्कटिक सर्किल के अंदर आता है.

नॉर्वे में एक अद्भुत खगोलीय घटना होती है जिसे 'आधी रात का सूरज' कहा जाता है. मई से जुलाई तक यह घटना निरंतर चलती है.

इस दौरान नॉर्वे में सूरज रात को 40 मिनट के लिए ही डूबता है. रात के 12:43 बजे सूरज डूबता है, और 1:30 बजे फिर से उग जाता है.

यह खगोलीय घटना नॉर्वे के भौगोलिक स्थान के कारण होती है, जहां सूरज का मार्ग आर्कटिक सर्कल के पास से गुजरता है.

इस अनोखी घटना को 'लैंड ऑफ मिडनाइट सन' भी कहा जाता है. यह नॉर्वे को दुनिया भर में एक खास पहचान दिलाती है.

इस समय के दौरान, नॉर्वे में दिन और रात के बीच का अंतर मिट जाता है, और लोग दिन-रात एक जैसी रोशनी का अनुभव करते हैं. 

अगर आप नॉर्वे के इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको मई से जुलाई के बीच वहां की यात्रा जरूर करनी चाहिए.