Dec 31, 2024, 03:02 PM IST

क्या सच में उड़ती है फ्लाइंग फिश?

Aditya Prakash

हम सब जानते हैं कि मछलियां उड़ती नहीं हैं.

कुछ मछलियां अपनी बनावट की वजह से और पानी से हवा में छलांग लगाने की वजह से फ्लाइंग फिश कहलाती हैं.

ये मछलियां हवा में कितना भी गोता लगाती जरूर हैं लेकिन ये पक्षी की तरह उड़ नहीं सकती है.

ये मछलियां अक्सर पानी से जंप लगाकर हवा में ग्लाइड करती है.

फ्लाइंग फिश साधारणत: 17 से 30 सेमी लंबी होती है. हालांकि इसकी लंबाई 46 सेमी तक भी हो सकती है.

ये 4-6 सेकंड तक हवा में अपनी उड़ान ले सकती है.  

साथ ही ये हवा में 200 मीटर तक ग्लाइड कर सकती है.