Dec 31, 2024, 02:35 PM IST
कहां है दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़?
Aditya Prakash
विश्व का सर्वाधिक ऊंचा पेड़ रेडवुड नेशनल पार्क कैलिफोर्निया में मौजूद है.
इस पेड़ की ऊंचाई लगभग 116.07 मीटर है.
ये पेड़ दिल्ली के कुतुब मीनार और अमेरिकी संसद भवन और स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी अधिक ऊंचा है.
इस पेड़ का नाम हाइपर्शन है.
साल 2006 में इस पेड़ को खोजा गया था.
विश्व के सबके ऊंचे पेड़ के तौर पर इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है.
रेडवुड नेशनल पार्क में मौजूद इस पेड़ को काफी दूर से भी देखा जा सकता है.
Next:
कर्ण अर्जुन का दुश्मन क्यों बना?
Click To More..