Dec 17, 2024, 11:55 AM IST

क्या आप जानते हैं मगरमच्छ के पेट में कितने देर तक शिकार जिंदा रह सकता है

Akanchha Singh

मगरमच्छ का नाम सुनते ही हर किसी के अंदर डर का माहौल हो जाता है.

वहीं मगरमच्छ को धरती का जल्लाद कहा जाता है.

मगरमच्छ के बार में एक बात को सबको पता है कि ये देखते ही देखते अपने शिकार के चिथड़े उड़ा देता है.

कई बार तो देखा गया है कि मगरमच्छ अपने शिकार को जिंदा निगल जाता है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मगरमच्छ अगर शिकार को जिंदा निगलता होगा तो यह उसके पेट में कब तक जिंदा रहते होंगे

इस सवाल का जवाब आपको हैरान कर देगा.

इस सवाल का जवाब आपको हैरान कर देगा.

मगरमच्छ के पेट का एक हिस्सा शिकार को तोड़ता है और वहीं दूसरा हिस्सा तेज एसिड से शिकार को गलाता है.

आपको बता दें कि मगरमच्छ के पेट में शिकार के जाने के बाद उसका बचना तो मुश्किल ही हो जाता है.

मगरमच्छ के पेट में जो गैस्ट्रिक एसिड होता है वो हड्डियों और सींग तक को गला देता है.