Jan 5, 2025, 02:45 PM IST

क्या इंसानों से तेज भागता है किंग कोबरा? कितनी है टॉप स्पीड

Aditya Prakash

किंग कोबरा के भागने की रफ्तार की बात करें तो इसकी गति 18 किमी प्रति घंटे तक की हो सकती है.

वहीं एक मानव के औसत रनिंग स्पीड 15 किमी प्रति घंटे की होती है. होती है. 

इसका सीधा सा अर्थ है कि किंग कोबरा की भागने की क्षमता मानव से अधिक होती है. 

किंग कोबरा की मौजूदगी भारत के उत्तर से लेकर दक्षिण तक में है.

किंग कोबरा सबसे जहरिले सांपों में से एक है. जहर में मामले में ये टॉप 4 में आता है.

विश्व के सबसे तीव्र रफ्तार वाले सांपों पर नजर दौड़ाएं तो प्रथम स्थान पर साइडविंडर आता है.

ये सांप साउथ वेस्ट अमेरिका और मेक्सिको के भागों में पाया जाता है.