अफगानिस्तान पुरातन काल में अखंड भारत का ही हिस्सा हुआ करता था. गंधार और कंबोज जैसे इलाके इसमें आते थे.
लंबे समय तक वहां पर हिंदू राजाओं का शासन रहा. उसके बाद वहां पर बौद्ध धर्म के भी शासक रहे.
सिकंदर के आक्रमण के बाद वहां पर पारसी और यूनानी शासन करने लगे. यही वो समय था जब अफगानिस्तान अखंड भारत का हिस्सा नहीं रहा था.
7वीं सदी के बाद यहां पर तुर्क और अरब के मुस्लिमों का अटैक होता रहा, साल 870 में इस देश पर याकूब एलेस नाम के अरब का शासन शुरु हुआ. उसके बाद से ये काफी अरसे तक मुस्लिम राजाओं के अधिन रहा.
साल 1878 का था, रूस और अफगानिस्तान के बीच एक संधि हुई. ये संधि सुरक्षा और कई अहम बिंदुओं पर हुई. ब्रिटिश इस संधि से नाराज थे.
साल 1879 में अंग्रेजों ने अफगानिस्तान पर हमला कर उसके अधिकांश भाग पर कब्जा कर लिया.
18 अगस्त 1919 की तारीख को अफगानिस्तान ब्रिटिश शासन से आजाद हो गया.