Jul 6, 2024, 08:40 PM IST

अंग्रेजी में Z के बाद आता है ये Alphabet, 99% लोग हैं अंजान

Puneet Jain

बचपन में आपने अंग्रेजी की वर्णमाला यानी A, B, C, D तो जरूरी पढ़ी होगी. 

सब जानते हैं कि अंग्रेजी की वर्णमाला में कुल 26 अक्सर होते हैं. 

पर क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था, जब इसमें 26 नहीं बल्कि 27 अक्षर हुआ करते थे यानी Z के बाद भी एक अक्षर आता था.

डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक टिकटॉक यूजर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें इस 27वें अक्षर का जिक्र किया गया था.

वीडियो में बताया गया है कि अंग्रेजी का 27वां अक्षर एम्परसेंड (&) होता है, जिसका इस्तेमाल सालों पहले अक्षर की तरह पढ़ाई में किया जाता था.

ब्रिटानिका की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1835 में सबसे पहले ये अंग्रेजी में आया था, जिसको अक्षर की तरह इस्तेमाल किया जाता था.

अब आपके मन में सवाल होगा कि अगर ये वर्णमाला का हिस्सा था तो इसे हटाया क्यों गया था?

दरअसल, वर्णमाला में  X, Y, Z बोलने के बाद एम्परसेंड पढ़ते समय लगता था कि इसके आगे भी कोई अक्षर है.

इस कारण 19वीं सदी से इसका इस्तेमाल एक सिंबल के तौर पर किया जाने लगा और इसे वर्णमाला से हटा दिया गया था.