Mar 21, 2024, 02:32 PM IST

मुगल काल में इन महिलाओं ने बनवाई थीं ये ऐतिहासिक इमारतें

Abhishek Shukla

मुगलकाल में कई प्रसिद्ध स्मारकों का निर्माण महिलाओं ने कराया था.

लाल दरवाजा मस्जिद यूपी के जौनपुर में है. इसे साल 1447 में राज्ये बीबी ने बनवाया था.

रानी की वाव, गुजरात के पाटण में है. यह एक सीढ़ीदार कुआं है, जो बेहद खूबसूरत है. रानी उदयमति ने 11वीं शताब्दी में बनवाया था.

एतमाद उद दौला का मकबरा साल 1622 में नूरजहां ने बनवाया था. इसके प्रारूपों का इस्तेमाल ताजमहल में भी हुआ है.

मिर्जान किला का निर्माण 16वीं शताब्दी में गेरसोप्पा की रानी चेन्नाभैरवी ने करवाया था. उन्हें काली मिर्च की रानी कहते हैं.

हुमायूं का मकबरा, साल 1559 में उनकी बेगम हामिदा बानो ने करवाया था.

खैर उल मनाजिल का निर्माण अबकर की संरक्षिका माहम अंगा बनवाया था.

माहिम कॉजवे का निर्माण 1841 में लेडी आवाबाई जमशेदजी जीजीभॉय ने कराया था.

मोहनीश्वर शिवालय मंदिर, कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में है. इसे 1915 में मोहिनी बाई ने बनवाया था.