Apr 24, 2025, 11:51 AM IST
कोबरा और किंग कोबरा के बीच 5 प्रमुख अंतर जानिए!
Raja Ram
कोबरा और किंग कोबरा, दोनों ही विषैले सांप हैं, लेकिन इनके बीच कई महत्वपूर्ण अंतर होते हैं.
किंग कोबरा आकार में कोबरा से कहीं बड़ा होता है. किंग कोबरा की लंबाई 18 फीट तक हो सकती है, जबकि कोबरा का आकार छोटा होता है.
कोबरा के शरीर पर गोल या हेक्सागोनल पैटर्न होते हैं, जबकि किंग कोबरा का शरीर काले और सफेद धारियों से ढका होता है.
किंग कोबरा का विष सामान्य कोबरा के मुकाबले कहीं अधिक खतरनाक होता है, और यह बड़ी मात्रा में नर्वस सिस्टम पर प्रभाव डालता है.
किंग कोबरा मुख्य रूप से अन्य सांपों का शिकार करता है, जबकि कोबरा छोटे जानवरों को अपना भोजन बनाता है.
कोबरा और किंग कोबरा में कई महत्वपूर्ण अंतर होते हैं जो इनकी पहचान और व्यवहार को अलग बनाते हैं.
कोबरा एशिया के विभिन्न हिस्सों में पाया जाता है, जबकि किंग कोबरा केवल दक्षिण-पूर्व एशिया और भारतीय उपमहाद्वीप में मिलता है.
Next:
दुनिया के वो देश जहां किंग कोबरा लंच और डिनर में परोसा जाता है
Click To More..