Apr 9, 2025, 08:00 AM IST

दुनिया के वो देश जहां किंग कोबरा लंच और डिनर में परोसा जाता है

Raja Ram

इन देशों में सिर्फ आम सांप ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक – किंग कोबरा भी खाया जाता है.

किंग कोबरा से कई तरह के व्यंजन बनते हैं . पकौड़े, सूप, तले हुए स्नैक्स और अन्य पारंपरिक डिशेज.

किंग कोबरा की लंबाई 10-12 फीट होती है, लेकिन कुछ 18 फीट तक के भी पाए गए हैं.

सांपों का मीट हाई-प्रोटीन फूड माना जाता है, जिसे लोग ताकत बढ़ाने और स्वास्थ्य लाभ के लिए खाते हैं.

सिर्फ चीन में हर साल 10,000 टन से ज्यादा सांपों का मीट खाया जाता है.

एशियाई देशों में सांप खाना कोई नई बात नहीं, बल्कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.

चीन और इंडोनेशिया में सांपों का मीट खास डिश माना जाता है. सदियों से लोग इसे पारंपरिक व्यंजनों में शामिल करते आ रहे हैं.