Dec 21, 2024, 09:16 PM IST
इन भारतीय गांवों के नाम सुनकर हंसी से हो जाएंगे लोटपोट
Kuldeep Panwar
भारत में 'कोस-कोस पर पानी बदले, दो कोस पर वाणी' वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी. इसके चलते हमारे यहां जगहों के नाम भी बेहद अजीब होते हैं.
कुछ जगहों के नाम तो इतने अजीबोगरीब हैं कि सुनते ही आपकी हंसी छूट जाएगी. कुछ नाम तो ऐसे हैं कि वहां के लोग खुद ही नहीं बोल पाते.
आज हम आपको भारत की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सुनने के बाद पहली बार में लगेगा किसी जानवर की बात हो रही है.
काला बकरा- यह जगह पंजाब के जालंधर पर NH-44 से गुजरन वाले लोग बखूबी जानते हैं, क्योंकि इसके नाम से यहां रेलवे स्टेशन भी है.
साली- भारत में पत्नी की बहन को साली कहते हैं, लेकिन राजस्थान के जोधपुर जिले में यह गांव का नाम है. इसी नाम का रेलवे स्टेशन डूडू में है.
गधा- गुजरात के साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर तहसील में 'गड़ा' नाम का गांव है, जिसे स्थानीय लोग अपनी भाषा में गधा कहकर बुलाते हैं.
कुत्ता- कर्नाटक और केरल को जोड़ने वाली सीमा पर एक गांव 'कुट्टा' मौजूद है. इसे स्थानीय लोग आम बोलचाल में कुत्ता कहकर पुकारते हैं.
पनौती- भले ही यह शब्द लोग दूसरे को अपशगुनी कहने के लिए पुकारते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पनौती नाम से गांव भी है.
बाप- राजस्थान का जोधपुर जिला अजब नामों के लिए बेहद फेमस है. यहां साली नाम का गांव है तो एक रेलवे स्टेशन का नाम 'बाप' भी है.
चुटिया- यह नाम यदि आप पहली बार पुकारेंगे तो मुंह से एक गंदा शब्द निकलेगा, लेकिन असल में यह असम के एक कस्बे का भी नाम है.
नाना- आपने साली और बाप गांवों के नाम सुने. नाना नाम की जगह भी राजस्थान में ही है. यह सिरोही पिंडवारा में मौजूद रेलवे स्टेशन है.
झूठों की ढाणी- राजस्थान के पुष्कर इलाके में गनाहेड़ा के करीब एक गांव को 'झूठों की ढाणी' कहते हैं, जो यहां कभी एक झूठा पकड़े जाने पर मशहूर हुआ था.
Next:
चाणक्य ने बताया है कौन सी 3 आदत कर देती हैं कंगाल
Click To More..