May 20, 2024, 01:21 PM IST

इस राज्य में होता है 'भूतों' का विवाह, छपते हैं इश्तिहार

Puneet Jain

घोस्ट मैरिज या भूतिया शादी जैसे शब्द तो आपने सुने ही होंगे.

सुना क्यों नहीं होगा आखिर इन दिनों ऐसे शब्द सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय जो बने हुए हैं.

जहां कई लोग इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं तो कई लोग इसके बारे में जानने की दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में ये घोस्ट मैरिज है क्या?

दरअसल घोस्ट मैरिज का चलन भारत के कर्नाटक राज्य से शुरू हुआ है. 

हाल ही में यहां एक 'मृत लड़की की शादी' का इश्तिहार निकाला गया था.

जानकारी के मुताबिक, परिवार ने 30 साल पहले मरी हुई अपनी अविवाहित लड़की के लिए 'दूल्हा' ढूंढने का विज्ञापन निकाला था.

घोस्ट मैरिज की ये प्रथा करीब एक सदी पुरानी है, जो कर्नाटक के कई क्षेत्रों में मानी जाती है.

मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.