Jan 20, 2025, 08:45 PM IST

4.5 कैरेट हीरे में बनाई डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Rahish Khan

गुजरात के एक हीरा कारोबारी ने एक कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर सब हैरान हैं.

व्यापारी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक हीरे में तस्वीर बनाई है.

इस हीरे में Trump की तस्वीर तराशने में डायमंड कारोबारी ने करीब 60 दिनों की कड़ी मेहनत की.

यह कारनामा हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ने कर दिखाया है.

उन्होंने 4.5 कैरेट के लैब ग्रोन डायमंड में ट्रंप के चेहरे के आकार को तराशा है.

डायमंड में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर साफ नजर आ रही है.

इस हीरे का कीमत 10,000 अमेरिकी डॉलर यानी 8 लाख 61 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.