Oct 8, 2023, 07:51 AM IST

हमास और मोसाद में कौन ज्यादा ताकतवर

DNA WEB DESK

हमास ने इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान किया है.

यह फलिस्तीन का आतंकी संगठन है, जिसका गजा पट्टी पर कब्जा है.

मोसाद, इजराइल की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी है. 

बस इस बार मोसाद को भनक तक नहीं लगी कि इजराइल पर 5,000 रॉकेटों से हमला होने वाला है.

आइए जानते हैं दोनों में कौन ज्यादा ताकतवर है.

हमास के पास कोर्नेट गाइडेड एंटी टैंक मिसाइले हैं. उनके पास बेपनाह रॉकेट हैं, जिससे इजराइल में तबाही मच गई है.

हमास को ईरान से भी हथियारों की मदद मिलती है. उसके साथ कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी देश भी खड़े हैं.

'क़ास्सम' और 'क़ुद्स 101' मिसाइलें हमास की ताकत हैं. आयरन डोम एंटी मिसाइल सिस्टम भी हमास के पास है.

ग्रैड सिस्टम और सेजिल 55 मिसाइलें भी हमास की स्थिति मजबूत करती हैं. हमास के लड़ाके मोर्टार अटैक में माहिर हैं.

हमास के पास ऐसे हथियार हैं जो यरुशलम और तेल अवीव दोनों को ही टार्गेट बना सकते हैं.

मोसाद, इजराइल की सबसे बड़ी ताकत है.यह आतंकियों के लिए किलिंग मशीन है, पूरी दुनिया में उन्हें कहीं भी ढूंढकर ये एजेंसी मार सकती है. 

इजराइल की सेना और मोसाद की ताकत के आगे न हमास कहीं ठहरता है, न ही फिलिस्तीन.

इजराइल खुद से 11 गुना सैनिक वाले 13 देशों को हराकर स्वतंत्र देश बना था. हमास का गठन 1949 में हुआ, तबसे लेकर अब तक इस एजेंसी का खौफ पूरी दुनिया में बना हुआ है.