Aug 26, 2023, 08:00 AM IST

भारत में कैसे आए थे मुगल, किससे हुई थी पहली लड़ाई?

DNA WEB DESK

भारत में शासन के मकसद से आए पहले मुगल का नाम जानते हैं?

जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर को भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक कहते हैं.

वह 14 फरवरी 1483 को अन्दिजान में पैदा हुआ था, जो अब उज्बेकिस्तान का हिस्सा है. 

मुगल साम्राज्य की शुरुआत 1526 ईस्वी में शुरू हुई थी.

बाबर मध्य एशिया में अपना साम्राज्य नहीं फैला पा रहा था तो उसने भारत पर नजरें गड़ा लीं.

तब दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी थे जिन्हें कमजोर शासक माना गया. 

इब्राहम लोदी के चाचा आलम खान ने बाबर को दिल्ली आने का न्योता भेजा.

आलम खान और दौलत खान ने बाबहर को पानीपत की लड़ाई के लिए बुलाया.

अप्रैल 1526 में बाबर ने पानीपत की लड़ाई जीती और इब्राहिम लोदी को मरना पड़ा. 

यहीं से भारत में मुगलों की सत्ता की राह साफ हो गई.

21 अप्रैल 1526 को पानीपत की पहली लड़ाई हुई थी.

इस लड़ाई के बाद भारत में मुगलों के आने की राह साफ हो गई.

मध्य एशिया का सबसे क्रूर मंगोल शासक चंगेज खान के वंशज बाबर ने भारत पर आक्रमण किया था.

उसने उत्तरी भारत पर काबिज लोदी साम्राज्य को हराया था.

यहीं से मुगल साम्राज्य की नींव मजबूत हुई.