Dec 14, 2024, 02:37 PM IST
सीरिया कैसे बना एक मुस्लिम देश
Aditya Prakash
सीरिया को एक अरब इस्लामी देश के रूप में जाना जाता है. सीरिया में ज्यादातर आबादी सुन्नी मुसलमानों की है.
इसके अलावा वहां शिया, ईसाई, ड्रूज और दूसरे तबके के लोग रहते हैं.
क्या आपको पता है कि सीरिया किसी दौर में ईसाई धर्म का गढ़ हुआ करता था.
सीरिया के इस्लामिक होने की शुरूआत 1400 साल पहले हुई थी. इस्लाम ने वहां 634 AD में दस्तक दी.
उसी समय खलीफा हज़रत अबू बक्र और हज़रत खालिद बिन वालिद की अगुवाई में मुसलमानों ने सीरिया को फतेह कर लिया.
इस फतेह से पहले सीरिया पूर्वी ऑर्थोडॉक्स ईसाई धर्म का केंद्र था, जो बीजान्टिन साम्राज्य का राज्य धर्म भी था.
इस्लाम के आगमन के बाद सीरिया इस्लाम का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा. इसी समय उमय्यद ख़लीफ़ाओं ने दमिश्क को अपनी राजधानी बनाया.
सीरियाई ईसाई धर्म के भीतर असीरियन, सस्सानिद, बेबीलोनियन या फ़ारसी संस्कार शामिल हैं.
सीरिया में युद्ध से पहले ईसाई धर्म के लोगों की आबादी 12% हुआ करती थी. अब अनुमानों अनुसार 3 लाख ईसाई लोग वहां रहते हैं.
Next:
मुस्लिम लोग क्यों नहीं रखते हैं मूंछें
Click To More..