Jan 22, 2025, 03:45 PM IST
आसमान में कैसे रास्ता खोजते हैं पायलट?
Aditya Prakash
दुनिया भर में रोजाना लाखों लोग प्लेन के जरिए हवा में सफर करते हैं.
दरअसल हवाई जहाज बेहद आधुनिक तकनीकों से लैश होते हैं.
आसमान में रास्ता खोजने के लिए पायलट आधुनिक तकनीकों का तो इस्तेमाल करते ही हैं साथ ही पारंपरिक तरीकों का भी उपयोग करते हैं.
पायलट GPS की सहायता से आसमान में सही रूट पर चलते हैं.
साथ ही सही रूट को फॉलो करने के लिए कंपास का भी उपयोग करते हैं.
इसके साथ ही पायलट सही रास्ता फॉलो करने के लिए एयर ट्रैफिक का उपयोग भी करते हैं.
Next:
नागा साधु का अंतिम संस्कार कैसे होता है?
Click To More..