Dec 11, 2023, 11:57 PM IST

शताब्दी, दुरंतो, चेन्नई एक्सप्रेस, कैसे रखा जाता है ट्रेनों का नाम

DNA WEB DESK

करोड़ों यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे कई ट्रेनों का संचालन देश में कर रहा है.

भारतीय रेलवे के पास 22,593 रेलगाड़ियां हैं. भारतीय रेलवे ट्रेन के जरिए पूरे देश को जोड़ता है.

इसके लिए अलग-अलग नामों वाली ट्रेनी चलाई गई हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ट्रेनों का नामकरण किस आधार पर किया गया है.

चलिए हम आपको बताते हैं कि भारतीय रेलवे ट्रेनों का नाम कैसे तय किया जाता है. 

राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली और दूसरे राज्यों की राजधानी के बीच चलती है. इसी वजह से इन ट्रेनों को राजधानी एक्सप्रेस कहा जाता है.

शताब्दी एक्सप्रेस की शुरुआत भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के 100वें जन्मदिन पर हुई थी.

बंगाली भाषा में दुरंतो को निर्बाध कहा जाता है. इसी वजह से इस ट्रेन का नाम दुरंतो एक्सप्रेस रखा गया है. दुरंतो एक्सप्रेस सफर करते समय बहुत कम स्टेशनों पर ही रुकती है.

कुछ ट्रेनों के नाम  जगह के मुताबिक तय किए गए हैं. जो किसी एक खास जगह से चलती हैं और एक तय जगह तक जाती हैं.

कई ट्रेनों कुछ खास लोकेशन, नेशनल पार्क, जोन, स्मारक या क्षेत्र से होकर गुजरती हैं, इसलिए इनके नाम में उस लोकेशन या जगह को शामिल किया गया है.