Dec 21, 2024, 11:51 PM IST
कुवैत में कितने भारतीय रहते हैं
Kuldeep Panwar
कुवैत को खाड़ी के अन्य देशों से अलग माना जाता है. कुवैत भले ही खाड़ी के सबसे छोटे देशों में से एक है, लेकिन वहां की इकोनॉमी बहुत मजबूत है.
कुवैत की इकोनॉमी की मजबूती में भारतीयों का बहुत बड़ा योगदान है, जो लंबे समय से वहां रहते हुए अपनी एक अहम जगह बना चुके हैं.
कुवैत के सार्वजनिक नागरिक सूचना प्राधिकरण की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, उस देश की कुल आबादी करीब 48 लाख की है.
कुवैत के 48 लाख लोगों में करीब 1,000,726 भारतीय हैं, जो इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर मेडिकल और रिटेल समेत हर क्षेत्र में छाप छोड़ रहे हैं.
कुवैत में रहने वाले भारतीयों में करीब 2.5 लाख हिंदू धर्म को मानने वाले हैं, जबकि करीब 1 लाख भारतीय बौद्ध धर्म का अनुसरण करते हैं.
कुवैत की कुल आबादी में भारतीय नागरिकों की यह संख्या करीब 21 फीसदी है. इसी से वहां भारतीयों की ताकत के बारे में समझा जा सकता है.
कुवैत में कामकाज करने वाले कुल नागरिकों यानी वर्कफोर्स में भी भारतीयों की 30% हिस्सेदारी है. इससे भी भारत का असर समझ में आता है.
कुवैत में रहने वाले 10 लाख भारतीयों में से करीब 61 फीसदी मजदूर और कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं. इससे वे हर सेक्टर में मौजूद हैं.
कुवैत की चिकित्सा व्यवस्था एक तरीके से भारतीय ही चला रहे हैं, जो डॉक्टर और पैरामेडिक्स के तौर पर बड़ी संख्या में वहां के अस्पतालों में मौजूद हैं.
कुवैत में 24,000 भारतीय नर्स काम करती हैं, जबकि 1,000 भारतीय डॉक्टर और 500 भारतीय डेंटल डॉक्टर वहां के अस्पतालों में मौजूद है.
Next:
जानते हैं समोसा तिकोना ही क्यों बनता है
Click To More..