Dec 3, 2024, 03:04 PM IST
भूख से हर साल कितने लोग गंवाते हैं जान ?
Akanchha Singh
हर साल भूख से लाखों की संख्या में लोग अपनी जान गंवाते हैं.
WHO के मुताबिक, हर वर्ष लगभग 9 मिलियन के आस-पास लोग भूख और कुपोषण के कारण अपनी जान गंवाते हैं
अगर इस संख्या की बात करें तो हर दिन लगभग 25,000 लोगों की मौत के बराबर है.
अगर इस संख्या की बात करें तो हर दिन लगभग 25,000 लोगों की मौत के बराबर है.
ऐसा इसलिए क्योंकि 5 साल से कम उम्र के बच्चों में लगभग 45 प्रतिशत मौतें कुपोषण के कारण होती है.
भूख और कुपोषण की वजह से जाने वाली जान अक्सर करीबी, खाद्द असुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से होती है.
इतना ही नहीं प्राकृतिक आपदाएं, संघर्ष और जलवायु परिवर्तन भी खाद्द असुरक्षा को बढ़ावा देता है.
वहीं इस समस्या के समाधान के लिए वैश्विक स्तर पर भी कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
जैसे कि खाद्द वितरण कार्यक्रम, पोषण शिक्षा और कृषि में सुधार
Next:
दुनिया के अनपढ़ देशों में इस नंबर पर है भारत
Click To More..