Mar 21, 2025, 01:41 PM IST

अमेरिका में कितने का मिलता है 10 ग्राम सोना

Anamika Mishra

देशभर में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं.

दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 90183.0 रुपये है, जो अब तक का सबसे ज्यादा दाम था. 

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में 10 ग्राम सोना कितने का मिलेगा.

Good Returns के मुताबिक, अमेरिका में एक ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 97.75 डॉलर है. 

वहीं अमेरिका में 10 ग्राम सोने की कीमत 977.50 अमेरिकी डॉलर है.

भारतीय रुपये में इसे कन्वर्ट किया जाए तो ये 84,569.36 रुपये होता है. 

अमेरिका में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बहुत कम है, इसलिए यहां दाम बहुत कम होता है.