May 17, 2025, 01:38 PM IST

प्लास्टिक सर्जरी कराने में कितना खर्च आता है?

Raja Ram

प्लास्टिक सर्जरी दो प्रकार की होती है – एक लुक्स सुधारने के लिए और दूसरी बॉडी रिकवरी के लिए.

सर्जरी की कीमत सर्जन का अनुभव, हॉस्पिटल की लोकेशन और प्रोसीजर की जटिलता पर भी निर्भर करती है.

कॉस्मेटिक सर्जरी जैसे फेसलिफ्ट की भारत में औसतन कीमत ₹1.5 लाख से ₹3.5 लाख तक हो सकती है.

नाक की सर्जरी भारत में ₹90,000 से ₹2.5 लाख तक पड़ सकती है. यह सबसे लोकप्रिय प्रक्रियाओं में एक है.

छोटी या कम जटिल सर्जरी ₹50,000 से शुरू होकर लाखों तक जा सकती है.

दुर्घटना या बीमारी से अंगों की बनावट सुधारने वाली सर्जरी की लागत भी काफी अधिक होती है.

सर्जरी से पहले प्रोसीजर, सर्जन और अस्पताल की जानकारी लेना बहुत जरूरी है, ताकि आप बजट और रिजल्ट दोनों समझ सकें.